जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शुक्रवार दिनांक 13May 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
28जून को होगी टाटा स्टील की एजीएम : टाटा स्टील की एजीएम 28जून को मुंबई में होगी.पिछली दो मीटिंग कोविड की वजह से वर्चुअल मोड में हुई थी लेकिन इस बार शारीरिक उपस्थिति के आधार पर होने की संभावना है.इसमें बोनस पर भी वार्ता होगी इसलिए कर्मचारियों को इसका इंतजार है. (हिंदुस्तान)
टाटा मोटर्स में 16 को block क्लोजर : टाटा मोटर्स में 16म ई को block क्लोजर की घोषणा की ग ई है.इस संबंध में प्लांट हेड की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया. (हिंदुस्तान)
डिवाइडर से टकराकर पलटी बाराती गाड़ी, पांच की मौत : टाटा-रांची एन एच 33 पर चांडील के चिलगू से आगे पुल पर गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार वैन डिवाईडर से टकराकर पलट ग ई जिसमें सवार पांच बारातियों की मौत हो ग ई जबकि14घायल हो ग ए.तीन घायलों को रिम्स भेजा गया है जबकि बाकी का इलाज एमजीएम में चल रहा है. (दैनिक जागरण)
राहुल के स्वजन पहुंचे बिष्टुपुर थाना, सुसाइड नोट सौंपा : ओडिसा के राउरकेला के निवासी राहुल अग्रवाल की सातवीं मंजिल से आत्महत्या के मामले में उनके स्वजनों ने गुरूवार को बिष्टुपुर थाना पहुंचकर राहुल का सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा.साथ ही मोबाइल और पेनड्राइव भी सौंपा.राहुल ने मरने से पहले भाई को वीडियो भेजा था. (दैनिक जागरण)
टाटा स्टील ने पीएन बोस को दी श्रद्धांजलि : भू विज्ञानी पीएन बोस ने ही जमशेदपुर की खोज की थी जिसके बाद यहां टाटा स्टील की स्थापना हुई थी.उनकी जयंती पर बिष्टुपुर आर्मेरी ग्राउंड के सामने पीएन बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर टाटा स्टील के अधिकारियों और शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी. (चमकता आईना)
4+