लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा में 14 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है. इसे लेकर मतदान कर्मियों को पहले चरण के लिए पेशरार और किस्को प्रखंड के लिए सुरक्षाबलों के देखरेख में रवाना कर दिया गया है. मतदानकर्मियों को रवाना करने से पहले डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार ने उन सभी को संबोधित किया.
सुरक्षा को लेकर इंतेज़ाम पूरे
बता दें कि पेशरार में 62 और किस्को प्रखंड में 109 मतदान केंद्रों की संख्या है. वहीं पेशरार और किस्को में पुरुष वोटर की संख्या 31130 और महिला वोटरों की संख्या 30280 है. इस प्रकार पेशरार और किस्को में मतदान केंद्र की संख्या 171 और वोटर की संख्या 61410 है. मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक होगा. मतगणना 17 मई को सुबह 8:00 बजे से कृषि बाजार प्रांगण में किया जाएगा. जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है कि उन्हें कैसे ससमय मतदान का कार्य शुरू कराना है. वहीं एसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण को लेकर सारे दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र और पठारी क्षेत्र में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+