कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबर. शुक्रवार दिनांक 13 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
झरिया के रिहायशी इलाकों में बूम पर है प्रॉपर्टी बाजार : अग्नि प्रभावित झरिया के रिहायशी इलाकों में प्रॉपर्टी बाजार बूम पर है. कतरास मोड़, मेन रोड सहित शहर के ऐसे कई इलाके हैं ,जहां लोगों को मनपसंद दुकान या घर नहीं मिल रहे है. पोस्ट को रोना में जमीन ,मकान एवं दुकान की कीमतों में भारी वृद्धि देखी जा रही है. यह अलग बात है कि यहां रियल स्टेट का अधिकांश कारोबार रजिस्टर्ड डीड की बजाय जुडिशल स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर हो रहा है. इसे राज्य सरकार को स्टांप ड्यूटी मद में राजस्व का भारी नुकसान होता है. (प्रभात खबर)
कोयला चोरी रोकने पर हिलटॉप के कर्मियों पर हमला, तीन घायल : क्षेत्र के तेतुलमुड़ी पैच में कार्य कर रही हिलटॉप राइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बुधवार की रात कोयला चोरों ने हमला बोल दिया .तीन कर्मियों की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया. विरोध में गुरुवार को कंपनी के कर्मियों ने सभी कार्यों को ठप कर दिया. यह लोग सुरक्षा की मांग कर रहे थे .कंपनी प्रबंधक घायल कर्मी की शिकायत लेकर थाना पहुंचे, जहां थानेदार पंकज वर्मा से कोयला चोरी पर अंकुश लगाने, सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. (प्रभात खबर)
धनबाद के जेलर निलंबित, अधीक्षक का होगा तबादला : अमन सिंह के गुनाहों पर पर्दा डालने वाले जेल अफसरों के खिलाफ जेल आईजी मनोज कुमार ने कड़ी कार्रवाई की .गुरुवार को जेल आईजी ने जेलर अश्वनी तिवारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया. उन्होंने गृह विभाग को पत्र लिख जेल अधीक्षक अजय कुमार को धनबाद से हटाने की सिफारिश की है. जेल में अमन सिंह को मिली खुली छूट के प्रकरण को दोनों अफसरों की घोर लापरवाही मानी है. (हिंदुस्तान)
नीरज मर्डर की सुपारी से कराई 10 लाख की एफडी : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या में शूटरों को मिली सुपारी का राज अभी तक दफन था. 3 दिन पहले यूपी के अंबेडकर नगर के राजे सुल्तानपुर जगदीशपुर से गिरफ्तार शूटर अमन सिंह के भाई ने सुपारी का राजफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया. उसने पुलिस को बताया कि नीरज की हत्या में अमन सिंह को मोटी रकम मिली थी .इसी रकम से अमन ने अपनी पुत्री गरिमा सिंह उर्फ गुड्डी के नाम से बैंक में दस लाख का फिक्स डिपॉजिट कराई. (हिंदुस्तान)
सुरक्षा पर सख्त कदम उठाएगी बीसीसीएल : बीसीसीएल से सीआईएसएफ के पंद्रह सौ जवान जाएंगे और इतने ही नए प्रशिक्षित जवान आएंगे. लंबे समय से पदस्थापित सीआईएसएफ जवानों को कोलियरी क्षेत्र से हटाया जाएगा और नए जवानों जो एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे हैं ,उन्हें बीसीसीएल में सुरक्षा मोर्चे पर लगाया जाएगा. यह बात बीसीसीएल सीएमडी ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से गुरुवार को कहीं. हमले के खिलाफ एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सीएमडी से मिलने पहुंचा था. (हिंदुस्तान)
सेंट्रल जीएसटी ने सीएमपीएफ से 101 करोड़ पेनाल्टी समेत 277 करोड़ वसूले : सर्विस टैक्स चुकता नहीं करने के कारण सेंट्रल जीएसटी विभाग ने कोल माइन्स प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन पर 101 . 78 करोड पेनाल्टी समेत 277 .59 करोड़ की वसूली की है. वसूली गई राशि में 124.92 करोड़ रुपए ब्याज शामिल है . यह सेंट्रल जीएसटी विभाग के देशभर में अब तक की सबसे अधिक वसूली है. विभाग के उत्तरी प्रमंडल ने इकलौते संगठन से एक साथ इतनी बड़ी रकम की वसूली का रिकॉर्ड बनाया है. (दैनिक भास्कर)
पेट्रोल पंप लूट मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल : बलियापुर के नारायणी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में बुधवार की देर रात मारपीट तोड़फोड़ एवं लूट मामले में गुरुवार को पुलिस ने पंप संचालक मिट्ठू सरिया की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है .इस मामले में पुलिस ने सूरज सिंह, अजीत कुमार सिंह, तथा इंद्रेश कुमार को आरोपी बनाया है .पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को धनबाद जेल भेज दिया है. (दैनिक भास्कर)
4+