लीज समझौता का पालन नहीं करने के विरोध में टाटा स्टील के खिलाफ अब 16 मई को देंगे धरना


जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR ) - पंचायत चुनाव के मद्देनजर विधायक सरयू राय ने अपने कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए 14 की जगह 16मई को उपायुक्त कार्यालय के सामने टाटा स्टील के खिलाफ धरने का ऐलान किया है...जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने प्रेसवार्ता बुलाकर ये अपडेट जानकारी दी..बता दें कि पिछले दिनों ही सरयू राय ने इस धरने का ऐलान किया था. अकेले देंगे धरना, टाटा लीज समझौते का पालन न होने पर टाटा स्टील के खिलाफ धरना देंगे
विधायक सरयू राय ने कहा है कि 2005में हुए टाटा लीज रिन्यूअल के अनुसार लीज शर्तों का टाटा स्टील पालन नहीं कर रही है..लीज शर्तों के अनुसार टाटा लीज क्षेत्र की बस्तियों में पानी-बिजली और अन्य नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की बात है लेकिन कई बस्तियों में बिजली- पानी की सुविधा नहीं है.साथ ही पिछले दो सालों से विभिन्न बस्तियों में बरसात के दौरान जल जमाव की परेशानी दूर करने के लिए टाटा स्टील की तरफ से आश्वासन दिए जा रहे हैं पर धरातल पर काम नहीं हो रहा है.लीज शर्तों के अनुसार नगरपालिका की तर्ज पर नागरिक सुविधाएं देनी हैं पर सुविधाएं नहीं दी जा रही है.इन सबको देखते हुए सरयू राय ने अकेले धरना देने का ऐलान किया है.
4+