एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें ........
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - कोयला चोरों का दुस्साहस देख आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे. अवैध मुहानों की भराई कराने से नाराज करीब 20-25 की संख्या में कोयला चोर गोविंदपुर क्षेत्र के जोगीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके झा के ऑफिस में घुसकर गाली गलौज की और उनसे बदसलूकी तक कर डाली. इस घटना के बाद बीसीसीएल के अधिकारी सकते में है. जानकारी के अनुसार परियोजना पदाधिकारी केके झा ,सीआईएसएफ के साथ बुधवार को अवैध मुहाने की भराई करा रहे थे.
धनबाद(DHANBAD) | बिहार के सासाराम से टमाटर लेकर बंगाल हुगली जा रहा पिकअप वैन तोपचाची थाना क्षेत्र के बाकापुल के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया. चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया, वही उपचालक गाड़ी मे ही फसा रहा. इस दौरान टमाटर पूरे रोड मे बिखर गया, आने जाने वाले लोग टमाटर की जमकर लूट की. जिसे जो मिला उसी मे टमाटर को भरने लगा. बाद में ग्रामीणों ने उप चालक को बाहर निकाला और तोपचाची थाना को सूचना दी. स्थानीय पुलिस मोके मैं पहुँच कर पिकअप वैन को अपने कब्जे मैं लिया और उप चालक को इलाज के लिए निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. टमाटर लूटने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई थी.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में केवल इतिहास ही बन रहा है. कोयलांचल में अवैध कोयला खनन को लेकर सब कुछ वही हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ था. अवैध उत्खनन चरम पर है. लोग कीड़े- मकोड़े की तरह मर रहे है. झूठ और सच के बीच की खाई गहरी हो गई है. घटना होने के बाद भी घटना से इंकार कर देना एक फैशन हो गया है. इसी के क्रम में निरसा के कापसरा में घटित घटना यह साबित करती है कि मामले की लीपापोती में कैसे-कैसे हथकंडे अपनाए जाते है.
धनबाद(DHANBAD) | जोरापोखर थाना के दारोगा उरांव की आज तेनुघाट कोर्ट जाते समय बोकारो के चास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 55 वर्षीय उरांव मोटरसाइकिल से तेनुघाट कोर्ट गवाही देने जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई है.
धनबाद(DHANBAD) | आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के 66वे जन्मदिन के महोत्सव पर आज धनबाद दी आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर के प्रशिक्षक मयंक सिंह के साथ सुखजिंदर जानी, पिंटू सिंह, शंकर कुमार, सोनी कुमारी और आशा भारती ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कल्याणपुर में एक से कक्षा आठ के सभी विद्यार्थियों को कलर पेंसिल, नोटबुक, पेंसिल, चॉकलेट, बिस्किट इत्यादि दिया. खेल खेल में बच्चो को मयंक सिंह ने योग का महत्व, और निरंतर अभ्यास से मन को एकाग्र, स्वास्थ में लाभ और हुनर को वृद्धि का ज्ञान दिया. श्री श्री का ज्ञान और ध्येय की सबके चेहरे पे मुस्कान आए, यही आज उनके अनुयायी विद्यालय के बच्चो को दिलाने में सफल हुए.
धनबाद(DHANBAD) | आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है. नर्स है तो समाज है, नर्स है तो अस्पताल है, नर्स है तो डॉक्टर हैं, किन-किन विपरीत परिस्थितियों में यह नर्स मरीजों की सेवा करती है, उन्हें उस अनुपात में क्या हम उन्हें सम्मान देते है. लोग प्यार से उन्हें सिस्टर कहते हैं- सिस्टर जिस तरह अपने भाई की कुशलता के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार रहती है ,उसी प्रकार नर्स भी मरीजों को भाई मानकर उनकी सेवा- सुश्रुषा करती है. धरती के भगवान को डॉक्टर कहा जाता है लेकिन नर्सों के बिना डॉक्टर की भूमिका बहुत ही कम हो जाती है.
धनबाद(DHANBAD) | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर धनबाद जिला प्रशासन मुकम्मल व्यवस्था किया है. . दूसरे चरण में बाघमारा प्रखण्ड के 61 पंचायतो में चुनाव होने है. पंचायत चुनाव को लेकर बाघमारा कॉलेज, बाघमारा को प्रखण्ड डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. बाघमारा प्रखण्ड झारखंड के सबसे बड़ा प्रखण्ड है,जहां 61 पंचायत है,कुल 668 बूथ प्रखण्ड में है.
4+