पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी , डीसी ने स्ट्रॉग रूम का लिया जायजा


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मियों को उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिया है. जमशेदपुर के चार प्रखंडों में आगामी 14 मई को होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान होने हैं. जिसके लिए शुक्रवार को मतदानकर्मियों का डिस्पैच होना है.
गुरुवार को उपायुक्त जाधव विजया ने स्ट्रांग रूम की तैयारियों का जायजा लिया. जहां उपायुक्त स्ट्रांग रूम की तैयारियों से संतुष्ट नजर आयीं. उन्होंने बताया कि चारों प्रखंडों के लिए बने सभी कोषांग सक्रिय हो गए हैं. सुबह से मतदानकर्मियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि चारों चरणों के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि पहले चरण में घाटशिला, मुसाबनी, गुड़ाबांधा और मुसाबनी प्रखंड में चुनाव होने हैं. उपायुक्त ने मतदनकेन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होने की बात कही.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा ,जमशेदपुर
4+