प्रथम चरण के मतदान के लिए बिहार की सीमाएं सील, वाहनों की सघन जांच जारी


देवघर (DEOGHAR) - झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 14 तारीख को होना हैं. देवघर जिला के देवघर, देवीपुर और मोहनपुर प्रखंड में पहले चरण में मतदान होना है. ये सभी बिहार के सीमा से सटे है. पहले चरण के चुनाव को देखते हुए देवघर जिला से बिहार की लगने वाली सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर क्षेत्र का एसपी सुभाष चंद्र जाट ने पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लिया है.
वाहनों की सघन जांच
देवघर जिला की सीमा बिहार के बांका और जमुई जिला से लगती है. जमुई जिला से लगने वाली सीमा पर खोरीपानन स्थित झारखण्ड प्रवेश द्वार और बांका जिला से लगने वाले दर्दमारा और दुम्मा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है. सुरक्षा बालों द्वारा बिहार की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है. वहीँ बांका जिला से लगने वाली सीमा पर दर्दमारा,जयपुर और मोहनपुर से सटे इंट्री पॉइंट पर वाहनों की आवाजाही की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. बिहार के दोनों ही जिले नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस ज्यादा चौकसी बरत रही है, साथ ही पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना लक्ष्य है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+