विश्व नर्सिंग दिवस : कोरोना के समय दिखा नर्स का जोश और जूनून, जीवन दांव पर लगा कर की सेवा


रांची (RANCHI) : विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में रांची के प्रतिष्ठित हिल व्यू नर्सिंग होम अस्पताल बरियातू में कांग्रेस नेताओं ने 60 से अधिक नर्सों को सम्मानित किया और उनके प्रति आदर प्रकट किया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं के साथ हिल व्यू नर्सिंग होम के संचालक डा. नितिन प्रियदर्शी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
डॉक्टर के बराबर ही होती है किसी नर्स की भूमिका
नर्सों को सम्मानित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि एक मरीज की जान बचाने में जितनी अहम भूमिका चिकित्सक की होती है, उससे कहीं अधिक नर्स की भी होती है. कोरोना महामारी का दौर हमारे सामने रहा है, इसमें लोगों की जान बचाने के लिए चिकित्सकों के साथ नर्सों ने भी अपना जीवन दांव पर लगा दिया था, जिसकी वजह से लोगों की जान बच सकी. कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी नर्सों के कंधों पर थी. सच कहा जाए तो अपने परिवार और नन्हे-मुन्हें बच्चों को घर में छोड़कर दिन रात नर्सों ने एक योद्धा की तरह काम किया, जिसके प्रति आज पूरा देश उन्हें सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करता है. टीकाकरण की शुरुआत में जब लोग एक दूसरे से मिलने में डरते थे, नर्सों ने डर को पीछे छोड़ते हुए सभी मरीजों को टीका लगाया. इसके लिए पार्टी उन्हें साधुवाद देती है.
फ्लोरेंस नाइटइंगेल के जन्म दिवस पर मनाया जाता है विश्व नर्स दिवस
कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटइंगेल के जन्म दिवस 12 मई को दुनिया भर में विश्व नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान घायल ब्रिटिश सैनिकों की लालटेन लेकर देखभाल की थी. इस वजह से उन्हें लेडी विद द लैंप भी कहा गया, फ्लोरेंस नाइटइंगेल को विश्व की पहली नर्स माना जाता है. अस्पताल के संचालक डा. नितीश प्रिया ने कहा कि किसी भी अस्पताल को चलाने में नर्स की सबसे बड़ी भूमिका होती है. डाक्टर तो दस मिनट में चले जाते हैं. लेकिन नर्स 24 घंटे सेवा में लगी रहती हैं, नर्स प्रभारी लिज्जा देवी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों, विशेषकर आलोक दूबे, किशोर शाहदेव एवं डा. राजेश गुप्ता को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देती हूं, कार्यक्रम में नर्स लिज्जा देवी,शोभा,कश्मीरी, निभा, नेली, सरोज, जूली, कविता, प्रतिमा, सीमा, मिनी, पुष्पा सहित कई नर्स मौजूद थी.
4+