जमीन विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 1 पिस्टल और 2 खोखा बरामद


देवघर (DEOGHAR) : देवघर में आए दिन भूमाफियाओं की करतूत सामने आते रहती है. इसी कड़ी में ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा का है. यहां की खाली प्लाट पर भूमाफियाओं की नज़र है. इसी खाली जमीन पर एक के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इसी बीच भूमाफिया वहां पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर डाली. गोली चलने की सूचना मिलते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौके से 1 पिस्टल और 2 खोखा बरामद किया.
भूमाफियाओं में हड़कंप
बता दें कि पुलिस को आता देख भूमाफिया वहां से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंच कर एसपी ने आसपास के लोगों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने निर्माण कार्य स्थल से 1 पिस्टल और 2 खोखा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है और गोलीबारी करने वालों की जानकारी लेकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. गोलीबारी की सूचना पर खुद पुलिस कप्तान का घटनास्थल पहुंचने से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+