गुमला (GUMLA) : सदर थाना क्षेत्र फसीया पोढाटोली में हुए प्रकाश उरांव की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. मामले में हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
क्या है मामला
बकौल डीएसपी मनीष चंद्र लाल मृतक प्रकाश उरांव की पत्नी शांति देवी ने 11 मई को थाना में लिखित आवेदन देकर कहा था कि आदित्य सिंह, सुनील उरांव व उत्तम कुमार सिंह ने उसके पति की हत्या कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा करते हुए तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीएसपी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किया गया खून लगा पत्थर और बुलेट (jh07h_0201) बरामद किया गया. वहीं आरोपियो ने प्रकाश के साथ चल रहे पुराने विवाद के कारण हत्या की बात स्वीकार की.
4+