बिना कनेक्शन के ही चला रहे थे कूलर-पंखा, 9 के खिलाफ FIR, 1.40 लाख रुपए का ठोका जुर्माना


पलामू (PALAMU) : जिला के विद्युत अवर प्रमंडल जपला के अभियंताओं के दल द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान में हैदरनगर के विभिन्न गांव के 9 लोगों को बिजली चोरी करते या वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करते पाया गया. सभी पर बिजली अधिनियम के तहत हैदारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.
लोगों से जल्द कनेक्शन ले लेने की चेतावनी
विभाग के ही कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कुकही पंचायत, हैदरनगर स्टेशन रोड, रेलवे गुमटी चौक और केवल गांव के कुल 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि उनपर पांच हजार से बीस हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया है. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में उनके अलावा दैनिक कर्मचारी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार व धर्मेंद्र विश्वकर्मा शामिल थे. कनीय अभियंता ने कहा है कि अभियान लगातार जारी रहेगा. जिन लोगों ने अब तक कनेक्शन नहीं लिया है वो कनेक्शन ले लें और जिनका बिजली बिल पांच हजार से अधिक है वो तत्काल भुगतान करें. पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन, पलामू
4+