जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 12 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
लोन दिलाने के नाम पर आभूषण कारोबारी के बैंक खाते से 25हजार की निकासी : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड के शमा ज्वेलर्स के संचालक संजीव कुमार वर्मा से पवन कुमार नाम के शख्स ने लोन दिलाने के नाम पर 25हजार की ठगी कर ली है.पीड़ित साइबर थाने पहुंचा तब वहां से आजादनगर भेज दिया गया..आजादनगर पुलिस मामला दर्ज करने में टाल मटोल कर रही है. (प्रभात खबर )
गोल्डमैन सैश में जमशेदपुर की फैजा को किया 60 लाख में लॉक : एन आई टी जमशेदपुर में शैक्षणिक सत्र 2018-22 में यूजी में रिकार्ड प्लेसमेंट हुआ है. कोविड के बावजूद यूजी के छात्रों का 94.49प्रतिशत प्लेसमेंट हो गया है.उच्चतम पैकेज 60लाख का रहा.इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंड इंजीनियरिंग की छात्रा फैजा आनम को यह पैकेज यूके की कंपनी गोल्डमैन सैश ने दिया है. (दैनिक जागरण)
ठेका मजदूर की मौत में 21 साल बाद टाटा स्टील के पूर्व एमडी जे जे ईरानी बरी : सीजेएम निशांत कुमार की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बुधवार को टाटा स्टील के पूर्व एमडी जे जे ईरानी को बरी कर दिया.टाटा स्टील कंपनी परिसर में ठेका मजदूर दिलीप तिर्की की मौत के 21साल बाद बुधवार को यह फैसला आया. (हिंदुस्तान)
वाहन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल : बागपेड़ा पुलिस ने ठगी के आरोपी हरहरगुट्टू के निवासी ज्योति सिंह को जेल भेज दिया.कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निकाला था. (उदितवाणी)
साकची गुरूद्वारा में नामांकन प्रक्रिया 17 से शुरू, 21 को नाम वापसी : साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद की नामांकन प्रक्रिया 17मई से शुरू होगी.19मई तक नामांकन किया जा सकेगा.21मई के शाम 7बजे तक नाम वापसी होगी. (इस्पात मेल)
एन एम एल ने किया स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन : एन एम एल की ओर से 1मई से लेकर 15मई 2022तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है.इसके तहत एग्रीको और गोलमुरी के आवासीय कालोनी और अन्य जगहों पर आस पास के इलाके को साफ करने में लोग लगे हैं.इसके अलावे स्लोगन, भाषण, विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है. (चमकता आईना)
4+