कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार दिनांक 12 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
मासस के बुलडोजर से भड़के भाजपाई, अरूप चटर्जी से हाथापाई : सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रास्ता संकरा बनाने और सरकारी नल तोड़ भराई करने को लेकर निरसा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल मोड़ पर बुधवार को 4 घंटे तक तनातनी का माहौल बना रहा. इस दौरान मासस और भाजपा कार्यकर्ताओं में तू-तू मैं-मैं के बाद धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई. कहा जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी से हाथापाई की. हालांकि चटर्जी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. विवाद बुधवार सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ. (प्रभात खबर)
ऑफिस में घुस कोयला चोरों ने जोगीडीह पीओ को धमकाया : कोयला चोर किस कदर निडर हो गए हैं, यह बुधवार को बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के जोगीडीह कोलियरी कार्यालय में देखने को मिला .अवैध मुहाने की भराई कराने से नाराज करीब 20-25 की संख्या में कोयला चोर परियोजना पदाधिकारी केके झा के ऑफिस में घुस गए और गाली गलौज करने के बाद उनसे बदसलूकी की. घटना से पीड़ित समेत अन्य अधिकारी सकते में है. इधर कोयला अधिकारियों के संगठन, गोविंदपुर क्षेत्रीय कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है. (प्रभात खबर)
पेट्रोल पंप से पैसे लूट कर भाग रहे चार अपराधी पूर्वी टुंडी में पकड़ाए : बलियापुर थाना क्षेत्र के बीबीएम कॉलेज के पास स्थित नारायणी सर्विस स्टेशन से कार सवार चार अपराधियों ने ₹50000 से भरा बैग लूट लिया .इस दौरान नोजल मैन व कर्मियों से मारपीट भी की. घटना बुधवार रात 7:30 बजे की है. अपराधियों ने कार में तेल भरवाने के बाद लूटपाट और मारपीट की .घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को पूर्वी टुंडी पुलिस के गश्ती दल ने गोविंदपुर साहिबगंज रोड पर पकड़ा. (प्रभात खबर)
कोयले से एक सौ मिलियन टन गैस बनाने का लक्ष्य : अब तक ठोस ईंधन के रूप में उपयोग हो रहा है कोयला आने वाले दिनों में परिवर्तित ऊर्जा का स्रोत बनते जा रहा है. भारत में एक सौ मिलियन टन कोयले का 2030 तक गैसीफिकेशन की महत्वकांक्षी योजना है. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार गैसीफिकेशन की कई योजनाएं पाइप लाइन में है. इधर केंद्रीय खनन एवं अनुसंधान संस्थान और भेल कोल गैसीफिकेशन के लिए एक मंच पर आएंगे. इस दिशा में केंद्र के स्तर से पहल हो रही है. इसी माह के अंत तक कोल गैसीफिकेशन तकनीक के आधार पर सिंफर और भेल मिलकर पायलट प्रोजेक्ट से बड़े स्तर पर कोल गैसीफिकेशन की योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. (हिंदुस्तान)
जेल प्रशासन के संरक्षण में बढ़ रहा है अपराधियों का मनोबल : पूर्णिमा सिंह - भागा निवासी व टायर व्यवसाई रंजीत साहू के श्राद्ध कर्म में झारखंड सरकार की सचेतक व झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल हुई .साथ ही मृतक के परिजन व बड़े भाई रंजन साहू को ढाढस दिया. इस दौरान पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि रंजीत साहू की निर्मम हत्या से आहत हूं .उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल जेल प्रशासन के संरक्षण में बढ़ रहा है. सभी जानते हैं कि यह धमकी कौन देता है, अभी जेल से धमकी देने वालों को दूसरे जगह जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. (हिंदुस्तान)
बेटी की विदाई कर जेल गया फहीम कहा, प्रिंस की भी है हैकड़ी तोड़ेगी पुलिस : गैंगस्टर फहीम खान अपनी बेटी की विदाई करने के बाद वापस लौट गया. 1 दिन के पैरोल की अवधि समाप्त होने पर दोपहर करीब 1:00 बजे पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे जमशेदपुर स्थित जेल ले गई. जेल जाने से पूर्व मीडिया से बात की. पहली बार मीडिया से बात होने पर उसके समर्थकों ने वीडियो डिलीट करा दिया. हालांकि जाने के दौरान फिर उसने मीडिया से बातचीत की .फहीम ने कहा कि पुलिस ने बड़े-बड़े सुरमा ओं का घमंड चूर किया है .प्रिंस का भी यही हश्र होगा. 40 सालों में ऐसे कितने लोग आए और गए .फहीम खान ने प्रिंस को चिरकुट बताया. (दैनिक भास्कर)
तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी में आज थम जाएगा प्रचार, 14 मई को होगी वोटिंग : प्रथम चरण पंचायत चुनाव को लेकर तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी प्रखंड में गुरुवार को शाम 5:00 बजे माइक से प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाएगा .इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे. पहले चरण में गांव की सरकार को चुनने के लिए 14 मई को वोट डाले जाएंगे. तीनों प्रखंड में 641 बूथों पर वोटिंग होगी. (दैनिक भास्कर)
4+