कोयला चोरों का दुस्साहस देखिये -परियोजना पदाधिकारी के ऑफिस में घुसकर धमकाया


धनबाद (DHANBAD) : कोयला चोरों का दुस्साहस देख आप भी दांतो तले उंगली दबा लेंगे. अवैध मुहानों की भराई कराने से नाराज करीब 20-25 की संख्या में कोयला चोर गोविंदपुर क्षेत्र के जोगीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी केके झा के ऑफिस में घुसकर गाली गलौज की और उनसे बदसलूकी तक कर डाली. इस घटना के बाद बीसीसीएल के अधिकारी सकते में हैं. जानकारी के अनुसार परियोजना पदाधिकारी केके झा, सीआईएसएफ के साथ बुधवार को अवैध मुहाने की भराई करा रहे थे.
जिस समय अवैध मुहाने भरे जा रहे थे, वहां 10-15 युवक आए और इसका विरोध किया. उन्होंने समझाया कि अगर भराई नहीं कराई गई तो बरसात में पानी भर जाएगा और खदान डूब जाएगी. फिर युवक चले गए. उसके बाद कोयला चोरों का हुजूम कार्यालय में पहुंचकर गाली-गलौज और बदसलूकी की. परियोजना पदाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत थाना में की है. इधर, इस घटना के खिलाफ कोयला अधिकारी आंदोलन के मूड में हैं. बुधवार को बैठक कर आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई. अधिकारियों ने कहा कि पानी सिर के ऊपर से बह रहा है. इस स्थिति में काम करना मुश्किल है.
रिपोर्ट : ओम प्रकाश, धनबाद
4+