रांची (RANCHI) : असानी तूफान ने झारखंड में दस्तक दे दी है. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाके जैसे चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर में अब तूफान कोहराम मचा रहा है. कोल्हान के इन जगहों पर हवा तेज गति में चल रही है. कहीं कहीं हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है. लेकिन मौसम के तेवर देख कर लोग दहशत में हैं. दोपहर में ही अंधेरा हो गया है. तेजा हवा और मौसम के बदले मिजाज के कारण इलाके के लोगों में भय है कि कहीं तूफान आफत न ला दे.
सुनसान पड़ी सड़कें
हवा की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. रोजमर्रा के काम करने वाले लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं, दोपहर में ही सड़कें सुनसान पड़ी हैं. बता कि मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिया था कि चक्रवाती तूफान आसनी के प्रभाव से झारखंड के कई जिलों में 11, 12 और 13 मई को बारिश और वज्रपात की आशंका है. इस बाबत येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची के साथ साथ पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग और गुमला के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+