धनबाद (DHANBAD) : विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनशन पर बैठी बाघमारा प्रखंड की चटाई बस्ती की रहने वाली कुंती देवी की तबीयत बिगड़ने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जबरन उठाने गई धनबाद सदर थाना पुलिस का जमकर विरोध हुआ. परिवार वाले पुलिस वालों से भिड़ गए. पुलिस किसी प्रकार एंबुलेंस से कुंती को अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ देर के बाद पुलिस वाले अनशन पर बैठे परिवार के अन्य सदस्यों को अस्पताल ले जाने पहुंची तो परिवार के सदस्य आक्रोशित हो उठे और जवानों से भिड़ गए. वहीं मंगलवार की दोपहर की इस घटना में एंबुलेंस में बैठने के क्रम में कुंती देवी की पुत्री सुनीता कुमारी ने अपनी कलाई की नस काट ली. जिसके बाद इन सभी को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कल शाम को ही कुंती देवी के पति अशोक महतो और उनके पुत्र अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
डिस्चार्ज होने के बाद सभी वापस धरना स्थल पर पहुंच गए. इस दौरान कुंती देवी ने साफ तौर पर कहा कि प्रशासन की लापरवाही है. अशोक महतो ने कहा कि वह अपनी जान गवा देंगे लेकिन जब तक उनके साथ न्याय नहीं होगा उनका और उनके परिवार वालो का ये धरना जारी रहेगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह / प्रकाश कुमार, धनबाद
4+