अतिक्रमण को लेकर विधायक और पूर्व विधायक समर्थकों के बीच हुई झड़प


धनबाद (DHANBAD) - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रास्ता रोकने के मामले में निरसा थाना क्षेत्र के सिनेमा मोड़ के पास पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के कार्यकर्ता समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. मामला बढ़ते देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
रास्ता नहीं मिलने पर विवाद
सिनेमा मोड़ के पास एक दुकान है गोपाल हार्डवेयर. यह दुकान धीरे-धीरे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रही थी. इसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को रास्ता नहीं मिल रहा था. इस कड़ी में बुधवार की सुबह जब पूर्व विधायक अरूप चटर्जी अपने आवास से निकलकर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी अतिक्रमण हुए रास्ते में फंस गई. इसके बाद पूर्व विधायक के समर्थकों ने तत्काल सरकारी जमीन का अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई. वहीं मौके पर पहुंचे बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया, तभी विधायक अपर्णा सेनगुप्ता अपने समर्थकों के साथ मौका देख स्थल पर पहुंची. इसके बाद दोनों समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक और नारेबाजी हुई. हालांकि निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रण किया.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, धनबाद
4+