लोहरदगा (LOHARDAGA) : कुडू थाना क्षेत्र के जीमा गांव में भाजपा नेता रतनु महतो की हत्या का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
एसपी आर रामकुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि शूटर बुलाकर जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. मामले में एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया. मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मुकेश गंझु, वीरेन्द्र महतो, किशुन महतो, राजू महतो और प्रकाश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+