गुमला (GUMLA) : जिला प्रशासन आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम चरण में तैयारी कर रही है. तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो सके, इसको लेकर अधिकारी लगातार केंद्र की मोनेटेरिंग कर रहे हैं. बता दें कि जिले के जिन प्रखंडों में पहले चरण में 14 मई को चुनाव होना है. उसके लिए चुनावी सामग्री को पैक कर तैयार कर लिए गया है. इसे आगामी 13 मई को डिस्पेच किया जायेगा. अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी ओर से तैयार पूरी कर ली गयी है और चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+