देवघर (DEOGHAR) : दो साल से कोरोना के कारण विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा था. लेकिन इस बार श्रावणी मेला का आयोजन होना लगभग तय है. इस बार गंगाधाम से बाबाधाम तक बोलबम के नारों से गूंजेगा. श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बिहार, झारखंड और बंगाल पुलिस पूरी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को देवघर में तीनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की गई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए देवघर में बिहार,झारखंड और बंगाल के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. पंचायत चुनाव और श्रावणी मेला के दौरान बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर,शांतिपूर्ण मतदान,असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह, आपसी समन्वय स्थापित इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. खासकर दो साल बाद लगने वाला श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया.
तीन राज्यों के पुलिस पदाधिकारी के साथ हुई बैठक
संताल परगना के आयुक्त ने बताया कि बैठक काफी सफल रहा. इस संबंध में संथाल परगना, वेस्ट बंगाल और बिहार के पुलिस पदाधिकारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. मौजूद सभी अधिकारियों ने हर सहयोग करने का आश्वासन दिया है. वहीं डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव संपन्न होगा और श्रावणी मेला में तीनों राज्य मिलकर सुरक्षित सफल आयोजन करेगा. संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर,जमुई के अलावा बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर सहित झारखंड के संताल परगना के सभी जिलों के डीएम,एसपी, डीसी,डीआईजी, एसएसपी शामिल हुए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+