हमारी रसोई ही है नेचुरोपैथी का केंद्र, मसाले कमियों को दूर करते हैं - राज्यपाल


रांची (RANCHI) : रांची के आर्यभट्ट सभागार में "प्राकृतिक चिकित्सा योग " विषय पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सूर्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित सेमिनार में राज्यपाल रमेश बैस और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शरीक हुए.
इस मौक पर राज्यपाल ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना होगा. कहा कि हमारी रसोई नेचुरोपैथी का केंद्र है. रसोई घर में स्वादिष्ट व्यंजन के लिए हम जिन मसालों का उपयोग करते हैं वह कहीं ना कहीं हमारे शरीर की कमियों को दूर करता है. राज्यपाल ने योग के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति निरोग रह सकता है. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति हमारी पौराणिक व्यवस्था की अंग रही है. इसका उपयोग बहुत ही लाभप्रद रहा है.
4+