ACCIDENT : ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल


गिरिडीह ( GIRIDIH) - गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड हेसला के पास तेज़ रफ़्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर होने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को डुमरी के मिना जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार एक बाइक में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे , जो औरा स्थित अपने घर से हेसला बाजार आ रहे थे . इसी दरम्यान यह घटना घटी. मृतक का नाम असगर अंसारी (45) है तथा घायलों में फ़िरोजन खातून (30),इनामुल अंसारी (40) शामिल है. जानकारी के अनुसार घटना में भीड़ लगने से पहले ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहा. फिलहाल घटना की जानकारी बगोदर पुलिस को नही है.
रिपोर्ट - दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+