जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मां एक ऐसा शब्द है जिसके सामने चुनौतियाँ कई आती हैं लेकिन मां के सामने फीकी पड़ जाती है. माएं कभी जिम्मेदारियों से नहीं भागती हैं, किसी भी हाल में वो उन सारी जिम्मेदारियों को पूरा कर ही देती हैं. बेशक इसकी कीमत कई बार खुद की उपेक्षा ही होती है. मदर्स डे एक खूबसूरत बहाना है जब मां को उनका मी टाइम सौंपने की कोशिश की जाती है.
खुद के लिए समय निकालना भूल जाती है माँ
जमाना बदल रहा है और वक्त के साथ मांओं की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है. खासकर संयुक्त परिवार की घटती संख्या ने महिलाओं की जिम्मेदारी बढ़ा दी है. घर के काम, बच्चों को स्कूल/ट्यूशन छोड़ना , खरीदारी से लेकर सब कुछ करते करते वह खुद को ही भूल जाती है. मालूम हो की मदर्स डे आने वाला है और इस दिन का माहौल चारों तरफ छाया है तो जमशेदपुर में भी कई संस्थाएं मां को समर्पित तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं.
कार्यक्रम में शहर की माओं ने की खूब मस्ती
मदर्स डे के लिए शहर के बिष्टुपुर में माईकल John आडिटोरियम में 'सुपर Mom' कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शहर की मांओं ने जलवे दिखाए. कार्यक्रम में सोलो डांस, कैटवाक से लेकर ग्रुप डांस के माध्यम से महिलाओं ने न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाई बल्कि खूब मस्ती की. साथ ही कैटवाक के दौरान मां और बच्चों की जुगलबंदी ने सबका ध्यान खींचा. इस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं की संस्था 'सुपर Mom’ ने किया जिसके कारण ममियों ने अपने लिए समय निकाल कर खूब इन्जॉय किया.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+