कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 7 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
एसएसपी ने सुरक्षा का दिया आश्वासन, डॉक्टर समीर बोले 10-15 दिनों में लौटेंगे : कुख्यात अपराधी अमन सिंह के 4 गुर्गों को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस ने प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा कर लिया है. आरोपियों में एक मासस नेता व पूर्व पार्षद रुस्तम अंसारी का बेटा बंटी अंसारी भी शामिल है. रुस्तम झरिया के विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. पुलिस ने गोविंदपुर से अमन सिंह के परिचित यूपी के आजमगढ़ निवासी वीर बहादुर सिंह, झरिया के इस्लामपुर से बंटी अंसारी, कोलकाता से सिराजुद्दीन और गोविंदपुर से इलियास अंसारी को गिरफ्तार किया है. मोबाइल भी जब किया है. (प्रभात खबर)
हाईवा के धक्के से पिता और दो बेटियों की मौत, हंगामा, पथराव : झरिया सिंदरी मार्ग पर झरिया थाना क्षेत्र के सुरा टांड में शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार पिता व दो पुत्रियों की मौत हो गई. इस दौरान कई राहगीर और यात्री बाल-बाल बचे. मृतकों में बलियापुर के हीरेन गोराई, उनकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी और मोनिका कुमारी शामिल है. (प्रभात खबर)
धनबाद में 18 दिन बाद दो संक्रमित मिले : 18 दिनों के बाद शुक्रवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. दोनों युवक हैं .19 वर्षीय एक संक्रमित कंचनडीह का है ,वही दूसरा संक्रमित धनबाद शहरी क्षेत्र का है .इसकी उम्र 28 साल है. दोनों की जांच rt-pcr से की गई थी. इसके पहले 19 अप्रैल को टाटा जामाडोबा में भर्ती 66 वर्षीय वृद्ध विजय कुमार जयसवाल संक्रमित मिले थे. असाध्य रोग से ग्रसित जयसवाल की मौत हो गई थी. (हिंदुस्तान)
संजीव सिंह की पेशी, नहीं हो सका सफाई बयान : नीरज हत्याकांड में एक बार फिर अदालत में आरोपियों का सफाई बयान नहीं हो सका. एमपी एमएलए के मामलों पर सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने बुधवार को आरोपी संजय सिंह एवं विनोद सिंह की ओर से समय का आवेदन दिया गया. आवेदन के माध्यम से आरोपियों द्वारा कहा गया कि वह अदालत द्वारा गत 2 मई को पारित किए गए आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे, इसलिए उन्हें समय दिया जाए. (हिंदुस्तान)
एलबी सिंह समेत पांच कोयला कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर सीसीआई के छापे : कोल इंडिया के अनुषांगिक ईकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की निविदाओं की कीमतों में दो हजार करोड़ रुपए हेराफेरी की शिकायत पर कंपटीशन कमीशन को इंडिया, सीसीआई ने शुक्रवार को धनबाद में कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी पांच कंपनियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की ,जिसमें धंसा इंजीनियरिंग कंपनी के मनोज अग्रवाल, हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के आलोक अग्रवाल एवं संजय उद्योग के संजय खेमका, सराय ढेला में एंटी देव प्रभा के मालिक एलबी सिंह के आवास, मटकुरिया स्थित बड़े ट्रांसपोर्टर गुरुपाल सिंह के आवास व कार्यालय तथा सिंदरी का तसरा प्रोजेक्ट शामिल है. सीसीआई की टीम झारखंड पुलिस के अधिकारी व जवानों के साथ छापेमारी करने पहुंची. (दैनिक भास्कर)
गफ्फार कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी के घर फायरिंग, प्रिंस ने दी थी धमकी : भूली के आजाद नगर स्थित गफ्फार कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सलीम के घर पर गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग कर दी. उसके 10 मिनट पहले उनके पास फोन आया कि तुम्हारे घर की रेकी हो रही है. सलीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रहे थे, तभी फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले .खबर मिलने पर हेड क्वार्टर डीएसपी अमर पांडे, बैंक मोड़ थानेदार , भूल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके से तीन खोखे मिले .एक धमकी भरा पत्र भी फेंका मिला. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. इधर वारदात से सलीम का पूरा परिवार दहशत में है. (दैनिक भास्कर)
4+