झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय तेजी से शैक्षणिक विस्तार कर रहा है: अन्नपूर्णा देवी


रांची(RANCHI): झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह चेरी मनातू स्थित परिसर में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.
विश्वविद्यालय में कई नए विषयों की पढ़ाई होगी शुरू
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय तेजी से आगे बढ़ रहा है. अपनी शैक्षणिक क्षमता का विस्तार कर रहा है इस विश्वविद्यालय में कई नए विषयों की पढ़ाई भी शुरू हो रही है.
28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 27 शोधार्थियों को डाक्टरेट की उपाधि
उन्होंने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक कक्षाओं में स्थानीय भाषा को महत्व दिया गया है. इससे क्षेत्रीय भाषाओं का विकास होगा.अन्नपूर्णा देवी ने 28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 27 शोधार्थियों को डाक्टरेट की उपाधि दी.कुलाधिपति मेडल गणित विभाग की छात्रा प्रतीशा मिश्रा को मिला. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी.
4+