खबर का असर : धराया पत्रकार पर हमला करने वाला


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों टोल प्लाजा पर पत्रकारों के साथ मारपीट, कैमरा छिनतई और पुलिस के साथ बदतमीजी करने के मामले में रामा कृष्णा फॉर्जिंग के अधिकारी शक्ति पदों सेनापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर होने के बाद सेनापति उड़ीसा में रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उड़ीसा पहुंची और शक्ति पदों सेनापति पुलिस के गिरफ्त में आ गया.
मीडिया में था आक्रोश
गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने से पहले एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि शक्ति पदों सेनापति आदिपुर स्माल इंडस्ट्रीज में अपने आप को उद्यमियों से बड़ा और कानून से ऊपर मानता था. यही कारण है कि पुलिस के साथ बदतमीजी और पत्रकारों पर हमला कर दिया और अंततः जमशेदपुर प्रेस क्लब ने इस मामले को काफी जोर-शोर से उठाया और आज हमलावर पुलिस के शिकंजे में है. बता दें कि खबर को द न्यूज पोस्ट ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+