कोयलांचल में तेज रफ़्तार हाइवा का कहर : फिर ले ली एक की जान, दो की हालत नाजुक


धनबाद (DHANBAD) : शुक्रवार को झरिया के इंदिरा चौक के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, घटना में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार व्यक्ति और उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि बाइक सवार पति-पत्नी व उनकी पुत्री को एक तेज रफ्तार हाईवा ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति व बेटी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. बाइक सवार दंपती धनबाद स्थित करमाटांड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने शव को उठाने आई गाड़ी को लौटा दिया व घटनास्थल से शव को नहीं उठाने दिया, बाद में पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज कर सड़क जाम हटवाया.
4+