जंगल से पत्ते-लकड़ियां चुनने वाली गरीब आदिवासी महिलाओं पर FIR


सिमडेगा (SIMDEGA) : आदिवासी सरकार के बड़े बड़े बोल दिन पर दिन फीके नजर आ रहे हैं. आदिवासी और गरीबों की सरकार कहने वाली झामुमो की सरकार जंगल से पत्ते और लकड़ियाँ चुनने वाली महिलाओं पर ही प्राथमिकी दर्ज कर रही है. सिमडेगा में कोलेबिरा वन क्षेत्र में जंगलों से लकड़ियाँ चुनने वाली महिलाओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. कोलेबिरा वन उप परिसर पदाधिकारी कोलेबिरा अनुज मिंज के द्वारा वन भ्रमण के दौरान शाहपुर कोंडेकेरा के जंगल में कोम्बाकेरा गांव की महिलाओं को साल बल्ली लेते हुए पकड़ा गया. लगभग 16 महिलाएं एक साथ जंगलों से बल्ली लेकर जा रही थी, जिसमें कुछ महिलाएं वन विभाग के कर्मियों को देखकर वहां से भाग गयी. इस दौरान 16 बोझा लकड़ी जप्त करते हुए वन विभाग के द्वारा ट्रैक्टर से सभी लकड़ियों को कोलेबिरा पान परिसर लाया गया. साथ ही इस मामले में 6 महिलाओं पर नामजद एवं 10 अन्य अज्ञात पर प्राथमिकि दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+