मजदूरों से अपील, अवैध खदान में मत जाइए, दर-दर ठोकर खाएगा परिवार


धनबाद (DHANBAD) : मुकुंदा में शुक्रवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि मुकुंदा एमओसीपी कॉलोनी में मजदूरों के बीच चलंत लोक अदालत के माध्यम से मजदूरों को जल बचाओ , जंगल बचाओ , जानवरों को बचाओ -योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही बताया गया कि कोयला चुनने के क्रम में चाल धंसने से बहुत परिवारों के ऊपर से अभिभावकों का साया उठ जाता है. ऐसे कई परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाते हैं. कहा गया कि अपने बच्चों एवं परिवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवैध खदान में नहीं जाएं. इस दौरान 10 महिला मजदूरों को बीओसी लेबर कार्ड दिया गया एवं श्रम विभाग से मिलने वाले लाभ का फॉर्म भर कर श्रमिक मित्र को दिया गया.
4+