BIT सिंदरी के अनुराग सिंह को अमेजन से 44 लाख रुपए के पैकेज का जबर्दस्त ऑफर


धनबाद (DHANBAD) : BIT सिंदरी के छात्र अनुराग सिंह को अमेजन ने जबर्दस्त पैकेज ऑफर किया है. अनुराग को अमेजन की ओर से 44 लाख रुपए का पैकेज दिया गया है. बता दें कि बीआईटी सिंदरी के कैंपसे प्लेसमेंट में अब तक इतना बड़ा ऑफर किसी को नहीं मिला था.
जमशेदपुर के रहने अनुराग के पिता राजेश कुमार सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं. अनुराग की मां अणु सिंह होम मेकर हैं. 12वीं तक की पढ़ाई अनुराग ने जमशेदपुर के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को से पूरी की है. अमेजन से पहले उन्हें गूगल समेत कई जगहों से जॉब का ऑफर मिला. बहरहाल अनुराग ने अमेजन का ऑफर स्वीकार करने का मन बनाया है.
4+