कोडरमा (KODERMA) : न्यायमंडल के सेवानिवृत न्यायालय कर्मी रामेश्वर साव के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय जिला न्याय सदन स्थित सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी शरीक हुए और रामेश्वर साव को न्यायालय की सफल सेवा के लिए बधाई दी.
भावभीनी विदाई
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी नें अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा की एक अनिवार्य प्रक्रिया है. जिससे सभी सरकारी सेवकों को गुजरना पड़ता है. उन्होंने रामेश्वर साव द्वारा एक लम्बे कार्यकाल तक न्यायालय की सेवा निष्ठा पूर्वक करने के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. न्यायमंडल की ओर से रामेश्वर साव को कई उपहार देकर सम्मानित किया गया. जबकि न्यायालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने रामेश्वर साव को माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी.
परिजनों से मुलाकात
बता दें कि रामेश्वर साव ने 18 अक्टूबर 1985 को हजारीबाग न्यायमंडल में योगदान कर अनुमंडल न्यायालय कोडरमा में पदस्थापित हुए और कुल 36 वर्ष 6 माह और 13 दिन कार्य किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार तिवारी ने सेवानिवृत कर्मचारी रामेश्वर को अपनी गाड़ी में अपने साथ बैठकर उनके आवास तक छोड़ने के साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की. प्रधान जिला जज की इस संवेदनशीलता की सर्वत्र सराहना की जा रही है. कार्यक्रम का संचालन न्यायालय कर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह, जिला जज तृतीय तरुण कुमार, सीजेएम शेखर कुमार, ए.सी.जे.एम. कुमारी वैशाली श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद, मुन्सिफ मोहम्मद दानिश नवाज, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी लीडिया फ्रांसिस्का केरकेट्टा, जूही कुमारी, कार्यालय अधीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, न्यायालयकर्मी शंकर प्रसाद, लेखापाल मनोज गुप्ता, राजीव कुमार, नाज़िर अभिमन्यु कुमार, सहित सभी न्यायालयकर्मी मौजूद रहे.
4+