BREAKING : एसबीआई संचालक से 1.54 लाख की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी


देवघर ( DEOGHAR) - देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसिया मोड़ पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 1,54, 000 की की लूट लिया. साथ ही सीसीटीवी का डीबीआर भी तोड़ कर ले गए. सीएसपी संचालक ने बताया कि तीन अपराधी पल्सर बाइक से पहुंचे और सीएसपी में घुसकर पिस्टल सटा दिया और बोला चुपचाप रहो नहीं तो गोली मार देंगे. सभी अपराधी मास्क पहना हुआ था. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
रिपोर्ट - उपेंद्र कुमार, देवीपुर, देवघर
4+