गुमला (GUMLA) : लगातार बढ़ती गर्मी के बाद अब गुमला का मौसम इन दिनों विशेष रूप से सुहाना होता नजर आ रहा है. पिछले 2 दिनों से दोपहर में हो रही बारिश के कारण मौसम पूरी तरह बेहद खुशनुमा हो गया है. लंबे समय से झेली जा रही गर्मी से निजात मिली है. बच्चे जहां मस्ती के मूड में हैं, वहीं अरसे बाद महिलाएं किचन में पकौड़े बनाने का मूड बना रही हैं.
मौसम में हुए बदलाव ने दी राहत
बरसात के बाद मौसम में बदलाव के बाद काफी राहत महसूस कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि गुमला का इतिहास रहा है कि जब भी लगातार गर्मी होती है तो उसके बाद गुमला में अचानक बारिश हो जाती थी और मौसम सुहाना हो जाता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से गर्मी के जो तेवर थे, वे बड़े-छोटे सभी को बेहाल कर रखा था. दो दिनों की लगातार बारिश के बाद गुमला में पुराने सुहाने मौसम का अंदाज देखने को मिल रहा है. लोगों की माने तो भीषण गर्मी के कारण घरों में रहना भी मुश्किल हो गया था लेकिन अब बारिश के लोग भरपूर मनोरंजन ले रहे रहे हैं.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+