दुमका (DUMKA) : दुमका में आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. निर्धारित समय पर जिले के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी, लेकिन इस सबके बीच अंजुमन इस्लामिया, साह मदरसा कमेटी, जामा मस्जिद के सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर ईद की नमाज अदा की. सोमवार को ही अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अली ने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की थी.
जमीन के एक टुकड़े पर विवाद
दरअसल जामा मस्जिद परिसर में जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. अंजुमन इस्लामिया उस जमीन पर अपना दावा करती है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि वह सरकारी जमीन है और कमेटी द्वारा उसके अतिक्रमण का प्रयास किया जाता है. अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा जब भी उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होता है तो कुछ लोगों द्वारा इसकी लिखित शिकायत प्रशासन से की जाती है और प्रशासनिक स्तर पर कार्य को रुकवा दिया जाता है. वैसे यह मामला अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट में लंबित है, लेकिन अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष का आरोप है कि प्रशासन चंद लड़कों की लिखित शिकायत पर अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी के सदस्यों को प्रताड़ित करता है. इसी के विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर ईद की नमाज पढ़ी गई.
4+