550 ग्राम अवैध गांजा के साथ तस्कर धराया, नशे के कारोबारियों के बीच हड़कंप


चतरा (CHATRA) - पुलिस को एक बार फिर नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 550 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है.
क्या है मामला
दरअसल चतरा के एसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि गांजा के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड के पास मौजूद है. सूचना का सत्यापन करने के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने शहर के गंदौरी बस स्टैण्ड पर छापेमारी कर गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. बता दें कि पुलिस ने तस्कर को पास से 550 ग्राम अवैध गांजा और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर मो सैफ सदर थाना क्षेत्र के पांचवा मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, चतरा
4+