शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सूचना देने के बावजूद भी नहीं पहुंचा दमकल वाहन, लाखों की संपति जल कर राख


कोडरमा ( KODERMA) - थाना क्षेत्र अंतर्गत लरियाडीह पंचायत के नईटांड स्थित समाजसेवी सुभाष राणा के घर में अचानक आग लगने से लगभग नगदी,जेवरात समेत 15 लाख रु की संपत्ति जलकर हुई खाक हो गई. उन्होंने बताया कि सुबह हम लोग उठ कर अपने काम में व्यस्त हो गये. अचानक शार्ट सर्किट के कारण इनवर्टर बैटरी में ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद आग तेजी से पकड़ लिया. वहीं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. वही इस बीच अग्निशमन विभाग को भी फोन किया. लेकिन लगभग आधे घंटे तक टालमटोल करने के बाद अग्निशमन विभाग कर्मी के द्वारा कहा गया की डीवीसी को कॉल कीजिए तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं इस मामले में स्थानीय प्रकाश रजक ने कहा अग्निशमन विभाग के लापरवाही के कारण आज सुभाष जी का घर नहीं बच पाया. अगर समय पर दमकल पहुंच जाता, तो नुकसान कुछ कम होता. जिले में अग्निशमन विभाग का एक भी दमकल सही नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट - संजय कुमार, कोडरमा
4+