दुमका (DUMKA) : चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से दुमका वासियों ने राहत की सांस ली. आज जिला में तेज हवा के साथ जमकर ओला वृष्टि हुई. लगभग 10 मिनट तक तेज हवा और वर्षा के साथ ओले गिरते रहे. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. उपराजधानी में इस गर्मी के मौसम में यह पहली राहत की बारिश थी. 15 दिनों से हीट वेव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. उमस भरी गर्मी के साथ बिजली संकट ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया था.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+