मंत्री से मिले व्यवसायी, पूछा आखिर कब तक बनेगा गया पुल का अंदर पास !


धनबाद (DHANBAD) : बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने शुक्रवार को धनबाद के प्रभारी व स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल कर गया पुल में प्रस्तावित दूसरे अंडर पास में आ रही अड़चन से अवगत कराया. उनको इस बाबत ज्ञापन दिया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले को बहुत पहले से मॉनिटरिंग कर रहे हैं, वह चाहते हैं कि यह अंडर पास जल्द से जल्द बने. उन्होंने तत्काल उपायुक्त को फोन कर इस मामले में जानकारी ली और उन्हें इसमें आ रही बाधा को दूर करने को कहा. बता दें कि बैंक मोड़ चैंबर ने मिशन अंडर पास शुरू किया है, इसके तहत कल DRM से बैंक मोड़ चैंबर का प्रतिनिधिमंडल मिला था और आज प्रभारी मंत्री से मिल कर जल्द से जल्द इसके निर्माण के लिए प्रयासरत है.
4+