दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम


पलामू (PALAMU) : पलामू जिला के हरिहरगंज सीएचसी के समीप एनएच 98 पर सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय विकास कुमार नामक युवक की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे की है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़े वाहन से उसकी बाइक में टक्कर लगी होगी. इससे बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना में युवक के सर पर गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है.
एनएच 98 को किया जाम
मृतक बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के अंबा थाना के महसू गांव का रहने वाला है. वह हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर तेंदुआ गांव स्थित अपने मामा के घर से तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था. परिजनो को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिली. परिजनों ने एनएच 98 को जाम कर दिया है. घटना की सूचना पाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
4+