जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सरायकेला जिला के कांड्रा टोल ब्रिज पर गुरुवार को धौंसगिरी का ऐसा मामला देखने को मिला जिसमें पुलिस और पत्रकार, दोनों को एक साथ हड़काया गया. जहां पुलिस के कॉलर खींचे, वहीं पत्रकारों के कैमरे तोड़ दिए. आरोपी रामा कृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ शक्ति पदों सेनापति की गुंडागर्दी सीसीटीवी फुटेज में कैद है. मामले में पुलिस और पत्रकार, दोनों की तरफ से FIR दर्ज कर दी गई है. पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में रामा कृष्णा के सीपीओ शक्ति पदो सेनापति और उसके गुर्गों पर एफआईआर दर्ज की है. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
क्या है मामला
जब ट्रैफिक रूल के उल्लंघन करने पर रोक कर उल्लंघन के कारण पूछा तो शक्तिपदों सेनापति ने अपने गुर्गों के साथ पुलिस का कॉलर पकड़ लिया. इतना ही नहीं पुलिस की फाइल को छीनकर फाड़ दी. जब पास से गुजर रहे कुछ पत्रकारों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे टोल प्लाजा पहुंचे. पत्रकारों ने देखा कि शक्ति पदों सेनापति ने पुलिस पर हमला कर दिया है. जब पत्रकारों ने उनकी करतूत को कैमरे में कैद किया तो रामा कृष्णा फोर्निग के सीपीओ शक्ति पदों सेनापति और उसके गुंडो ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया. दो पत्रकार के कैमरों को तोड़ दिया और मारकर घायल कर दिया. पत्रकारों पर हमला की जमशेदपुर प्रेस क्लब और सरायकेला प्रेस क्लब घोर निंदा की. शुक्रवार को इस मामले में एसपी से मुलाकात कर अविलंब सेनापति की गिरफ्तारी की मांग की है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+