गुमला (GUMLA) : बिजली मसले पर इन दिनों हेमंत सरकार जहां आम जनता का आक्रोश झेल रही, वहीं राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है. भाजपा के सांसद विधायक पूरे झारखंड में सड़कों पर उतर कर सरकार पर हमला बोल रहे. मंगलवार को जहां धनबाद, लोहरदगा, जामताड़ा आदि जगहों पर आक्रोश रैली, धरना, प्रदर्शन हुए, वहीं बुधवार को दुमका और गुमला में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने राज्य की हेमन्त सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में राज्य सभा संसद समीर उरांव के साथ ही बीजेपी के धनबाद से विधायक ढुल्लू महतो भी शामिल हुए. बिजली के साथ महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मसलों पर सरकार के खिलाफ हमला बोला.
बिजली पानी व्यवस्था फेल
गुमला जिला में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने राज्य की हेमन्त सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि सूबे में बिजली पानी की व्यवस्था फेल है. लोग बेहाल हैं पर हेमंत सोरेन सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं. सरकार लूट में व्यस्त है. जनता की समस्याओं की ओर देखने की उसे फुर्सत नहीं.
“जनता बेहाल, लूट में व्यस्त सरकार”
जिला के नगर परिषद की कुव्यवस्था पर भी बीजेपी नेताओं ने हमला किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य सभा सांसद समीर उरांव और विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद नगर परिषद पहुचकर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी नेता मिशीर कुजूर और बीजेपी जिलाध्यक्ष अनूप अधिकारी ने नगर परिषद को भष्टाचार का अड्डा बताते हुए लगातार लोगों का दोहन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज नगर परिषद लूट का अड्डा बन हुआ है जहां लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर काम नही बल्कि पैसा कमाने की नीयत से काम हो रहा है.
दी चेतावनी, तेज होगा आन्दोलन
बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में शामिल होने गुमला पहुंचे धनबाद जिला से विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि आज पूरे राज्य में हेमन्त सरकार लूट की छूट देकर पैसा कमा रही है. जिसतरह से आज हर विभाग में लोगों से पैसा ठगा जा रहा है, वह चिंता का विषय है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद अपने कार्यो में सुधार नहीं लाया तो आंदोलन और तेज होगा.
4+