2 साल में तैयार होगा सिरमटोली राजेंद्र चौक फ्लाईओवर, टेंडर फाइनल


रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. सिरम टोली से लेकर राजेंद्र चौक को जोड़ने वाला फ्लाईओवर का काम निर्धारित हो गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. यह काम प्रसिद्ध कंपनी एलएनटी को आवंटित हुआ है.
टेंडर की प्रक्रिया में दो कंपनियां पहली नई शायरियां, दूसरी कंपनी पालन जी सापूरजी थी. टेक्निकल बिड में यह काम एलएनटी को मिल गया है. स्मार्टफोन फ्लाईओवर के निर्माण पर 217 करोड़ की लागत आएगी. निविदा की शर्तों के अनुसार 24 महीने में फ्लाईओवर बन जाएगा. इससे कांटाटोली होते हुए हिनू ,एयरपोर्ट, बिरसा चौक, खूंटी जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे महात्मा गांधी रोड पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी. नगर विकास विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना है.
4+