एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें.......
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में हुई कई खान दुर्घटनाओं के कारण हुई मौतो ने लोगों को स्तब्ध कर दिया , वही न्यायपालिका का भी ध्यान इस ओर खींचा हैं. झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर खान दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ मंगलवार को सिविल कोर्ट से रवाना हुआ. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
धनबाद(DHANBAD) | मंगलवार को बाघमारा अंचल कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी देवेंद्र पांडे को 9000 रुपये घूस लेते एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा,ए सी बी के डी एस पी नितिन खंडेलवाल मामले की मॉनिटरिंग कर रहें थे.धनबाद के भेलाटांड निवासी नेपाल चंद्र महतो ने शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि अंचल राजस्व कर्मचारी ने उनसे जमीन की म्यूटेशन के लिए 25 हजार रुपये घूस मांग रहे है. एसीबी ने मामले की सत्यता की जांच की ,जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के झरिया आ रही कार आज दोपहर अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 20 फीट नीचे गिर गई, इस हादसे में एक महिला समेत उसके पिता और उसकी 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसा टुंडी थाना क्षेत्र के गादी टुंडी के पास हुआ है. मंगलवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 20 फीट नीचे गिर गई. हादसे में कार सवार बच्ची समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने गंभीर अवस्था में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ दिया
धनबाद(DHANBAD) | चुनाव के रंग धनबाद में दिखने लगे है. धनबाद में तीसरे चरण की नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इधर, धनबाद में चुनावी चक्कलस भी शुरू हो गया है. मुखिया से लेकर पंचायत समिति सदस्य तक की कई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है, ऐसे में अब तक इलाके में चुनाव जीतकर दबदबा कायम रखने वाले लोगअपनी पत्नी, मां या और किसी को सीट से लड़ाने की व्यवस्था कर रखी है.
धनबाद(DHANBAD) | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव '2022 के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, रांची ने धनबाद जिले के लिए सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की है. राज्य निर्वाचन आयोग रांची ने अखौरी शशांक सिन्हा की सामान्य प्रेक्षक एवं श्रवण कुमार प्रजापति की व्यय प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव '2022 को लेकर धनबाद जिले की आम ग्रामीण जनता अपना सुझाव एवं शिकायत प्रेक्षकों को दे सकती है.
आम जनता सामान्य व व्यय प्रेक्षक से धनबाद परिसदन में कार्य दिवस की अवधि में अपराह्न 4:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक मिलकर अपने सुझाव एवं शिकायत प्रेक्षकों को दे सकती है. सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा का मोबाइल नंबर 6201920290 तथा व्यय प्रेक्षक श्रवण कुमार प्रजापति का मोबाइल नंबर 8709001996 है.
धनबाद(DHANBAD) | अ ग्रेजों के जमाने का चुनमुना धनबाद का दुर्भाग्य है कि विकास की दिशा में एक कदम आगे बढ़ता है तो फिर तीन कदम पीछे कर दिया जाता है. योजनाएं तो बनती है ,घोषणाएं होती है, क्रेडिट लेने के लिए मारामारी होती है लेकिन जमीन पर योजनाएं उतर नहीं पति. नतीजा है कि धनबाद जहां था ,वहीं खड़ा दिखता है. ताजा मामला है गया पुल के पास प्रस्तावित नए अंडरपास निर्माण का. जानकारी के अनुसार इस अंडरपास के निर्माण में पेंच फंस गया है,
4+