जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में हेल्मेट चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मी किस तरह आम लोगों पर कहर बरपा रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण आज शाम गोविंदपुर में देखने को मिला जब नवीन कुमार नाम के युवक को चार पुलिसकर्मियों ने पीट दिया. गोविंदपुर के रहनेवाले नवीन ने बताया कि पुलिस द्वारा रोकने पर न सिर्फ वह वहां रूका बल्कि हेल्मेट न पहनने की गलती भी मान ली फिर भी चालान डिजीटल करने की बात कहने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पीट दिया. मौके पर मौजूद एक अन्य युवक पीयूष श्रीवास्तव और उसकी मां ने जब पिटाई का विरोध किया तब वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए पुलिसकर्मी वहां से चले गए. लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने पी रखी थी. स्थानीय लोग इस बात से नाराज़ थे कि शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रोजाना पर्स, चेन, छिनत ई, लूट की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस आम लोगों पर ही अपना बल दिखाने में जुटी है.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+