कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 26 अप्रैल को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
धनबाद में भू धसान की घटनाओं पर एनजीटी गंभीर, लिया स्वत: संज्ञान : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एनजीटी ने धनबाद जिला के निरसा सहित अन्य जगहों पर हो रही भू धसान की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. एनजीटी ने स्वत संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. समिति घटनास्थल पर जाकर मामलों की गहराई से जांच कर ट्रिब्यूनल को अपनी रिपोर्ट देगी. जांच रिपोर्ट 30 अप्रैल से पूर्व देनी है. ट्रिब्यूनल की ओर से 30 अप्रैल को मामले की सुनवाई की जाएगी. (प्रभात खबर)
पूर्व विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा, लिखित सवाल दिए जाएं, लिखित जवाब देंगे : नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले की सुनवाई सोमवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ,जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, संजय सिंह, डब्लू मिश्रा ,धनजी ,विनोद सिंह, पंकज सिंह ,अमन सिंह, सोनू उर्फ कुर्बान अली, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह, सागर सिंह उर्फ शिबू की अदालत में पेशी कराई . आरोपियों का सफाई बयान दर्ज किया जाना था ,अदालत में संजीव सिंह के अधिवक्ता ने आवेदन दायर कर कहा कि उन्हें आरोपी संजीव सिंह से पूछे जाने वाले प्रश्नों की पूरी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि वह उसका लिखित जवाब दे सके. (प्रभात खबर)
सीएमपीडीआई कोल इंडिया की इकाई बनी रहेगी, इसे सशक्त बनाएंगे : केंद्रीय कोयला खदान व संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बीएमएस एवं एचएमएस नेताओं से बात करने के बाद एक पत्र जारी कर कहा कि मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसलटेंसी लिमिटेड ,एमईसीएल का विलय सीएमपीडीआई में होगा. सीएमपीडीआई कोल इंडिया से अलग नहीं होगी. याद रहे 22 अप्रैल को जेबीसीसीआई की बैठक से पूर्व यूनियनों की हुई बैठक में प्रभात खबर में छपी खबर पर चर्चा के बाद नेताओं ने कोयला मंत्री के नाम पर संयुक्त पत्र जारी किया .इसमें सीएमपीडीआई का विलय एमईसीएल में करने का निर्णय वापस लेने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. (प्रभात खबर)
एमकॉम पेपर वन की परीक्षा में मास कॉम का प्रश्नपत्र बंटा, दोनों परीक्षाएं कैंसिल : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर वन की एमकॉम पेपर वन व मास कॉम पेपर वन परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. सोमवार को एमकॉम पेपर वन की परीक्षा के दौरान मास कॉम paper-1 का प्रश्न पत्र बंट गया. यह गलती बीएसएस महिला कॉलेज में हुई. पहली पाली की परीक्षा के दौरान एमकॉम पेपर वन की परीक्षा थी. इसी दौरान गलती से दूसरे विषय का प्रश्न पत्र बंट गया. इसकी सूचना तत्काल विश्वविद्यालय को दी गई. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके बरनवाल ने दोनों विषयों के पेपर वन की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया. अब दोनों विषयों के पेपर वन की परीक्षाएं 7 मई को होगी. (प्रभात खबर)
टुंडी में लू लगने से दो महिलाओं की मौत : टुंडी में बढ़ती गर्मी अब लोगों की जान ले रही है. लू की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतकों में दक्षिणी टुंडी की कटनिया निवासी अनादि मझिआइन और गिरिडीह के बिशनपुर की सुकुर शामिल है. बताया गया है कि दक्षिण टुंडी की कटैया निवासी अनादि गोविंदपुर के गहिरा मोड में बहन के घर गई .उनकी बहन अस्पताल में भर्ती थी. इसी दौरान लू की चपेट में आ गई. परिजनों के अनुसार जब लू लगने की उन्हें जानकारी मिली तो काफी देर हो गई, व उन्होंने दम तोड़ दिया. दूसरी घटना पश्चिमी टुंडी के मनिया डीह पलमा गांव की है. (हिंदुस्तान)
दिल्ली व दक्षिण भारत से आने वालों की होगी करोना जांच : देश में करोना के बढ़ते मामलों के बीच धनबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर फिर से जांच शुरू कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए मंगलवार से स्टेशन पर जांच टीम तैनात की जाएगी. यह टीम दिल्ली, दक्षिण भारत समेत प्रभावित क्षेत्रों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच करेगी. मंगलवार से स्टेशन पर सैंपल कलेक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा. (हिंदुस्तान)
शहर में 8 घंटे बिजली गुल, रात में उचटी नींद : धनबाद में बिजली संकट गहराता जा रहा है .शहर में रविवार की आधी रात में ही 2 घंटे बिजली काट दी गई इससे गर्मी से परेशान लोगों की नींद उचट गई. सोमवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक बिजली का आना-जाना लगा रहा. विभाग और डीवीसी ने मिलकर शहर में तकरीबन 8 घंटे बिजली कटौती की. भीषण गर्मी में बिना बिजली लोग तड़पते रहे. (हिंदुस्तान)
धनबाद में एमटेक व एमबीए पास भी बेचेंगे शराब,12000 को भेजे गए s.m.s. ,1200 ने किया आवेदन : धनबाद में एमटेक से लेकर इंटर पास बेरोजगार शराब बेचेंगे. उत्पाद विभाग द्वारा धनबाद में संचालित करीब 300 शराब दुकानों पर काम करने के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय से मदद ली गई है. दुकान में एक सहायक, दो प्रभारी सहित अन्य करीब 500 कर्मियों की आवश्यकता है ,जिसमें सहायक के लिए ग्रेजुएशन व प्रभारी पद के लिए इंटर पास होना जरूरी है. मैट्रिक पास बेरोजगार के लिए इसमें कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. इंटर से ग्रेजुएशन तक के बेरोजगार ही इसमें आवेदन कर सकते हैं .नियोजनालय के तरफ से पूर्व में निबंधन करा चुके इंटर और ग्रेजुएशन कर चुके 12000 को एस एम एस भेजा गया था. (दैनिक भास्कर)
बरोरा में खुलेआम अवैध खनन कर टोटो से कोयला ले जा रहे तस्कर : बरोरा क्षेत्र का बंद पड़ा डेको आउटसोर्सिंग पैच, यहां आस-पास के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात कोयले के अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं .सीआईएसएफ हो या पुलिस भी यहां छापेमारी करने के पहले हजार बार सोचती है ,क्योंकि अवैध खनन करने वाले लोग छापेमारी दल पर पथराव करने में जरा भी हिचकते नहीं है .यह नजारा सिर्फ बरोरा क्षेत्र का ही नहीं है ,कतरास बाघमारा, बरोरा ,महुदा ,सिजुआ ,तेतुलमारी व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों अवैध कोयला तस्करों के आगे सभी नतमस्तक हैं. कोयला तस्करों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी कोयला लदे बाइक, साइकिल, टोटो, ऑटो को रोकने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. (दैनिक भास्कर)
4+