जमशेदपुर : अंशुमन भगत को सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार से किया गया सम्मानित


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : शहर के लेखक अंशुमन भगत को 'मन ओ मौसुमी' द्वारा वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ लेखक का पुरस्कार दिया गया है. अंशुमन को उनकी पुस्तक 'एक सफर में' के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है, किताब 'एक सफर में' बॉलीवुड टीवी इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे की कहानियों और कलाकारों के संघर्ष से जुड़ी कहानियों पर आधारित है. इसे छत्तीसगढ़ के ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग हाउस द्वारा वर्ष 2021 में प्रकाशित किया गया था.
"मन वो मौसुमी लेखकों को करती है प्रेरित"
'मन ओ मौसुमी' अंशुमन भगत जैसे प्रतिभाशाली लेखकों को उनकी रचनात्मकता, अनुसंधान और संगठन की निपुणता का पता लगाने और अपने विचारों को लिखने के कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित करती है. इच्छुक लेखकों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें अपनी क्षमताओं में सुधार करने का भी मौका मिलता है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा(जमशेदपुर)
4+