देवघर (DEOGHAR) : दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि के साथ बिजली की आंख मिचौली और पानी की कमी से देवघर वासी जूझ रहे हैं. बिजली का आलम यह है कि 24 में मात्र कुछ घंटे ही आपूर्ति की जा रही है. भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्था और पानी की किल्लत से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भाजपा ने इसे राज्य सरकार की विफलता करार देते हुए आंदोलन का रुख अपनाया है. चरणबद्ध तरीके से भाजपा आंदोलन चला कर हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की योजना बनाई है. इसी कड़ी में सोमवार को बाबा नगरी देवघर में भाजपा द्वारा राज्य सरकार के विफलता के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई.
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
शहर के शिवलोक परिसर से निकली रैली विभिन्न चौक चौराहे होते कचहरी रोड तक गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण दास, सारठ विधायक और पूर्व मंत्री रंधीर सिंह, बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल हुए. निकली रैली में हेमंत सोरेन सरकार की विफलता को बताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. जिलाध्यक्ष नारायण दास ने बताया कि जबतक जनविरोधी हेमन्त सरकार को सत्ता से दखल नहीं किया जाता है तबतक भाजपा द्वारा चरणबद्व तरीके से आंदोलन चलता रहेगा. पूर्व मंत्री और सारठ के विधायक रंधीर सिंह ने राज्यपाल से वर्तमान सरकार को बर्खास्त करने के साथ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
4+