राशन में कटौती को लेकर ग्रामीण हुए एक-जुट, उपायुक्त से करेंगे शिकायत


चाईबासा (CHAIBASA) : मंझारी प्रखण्ड के भागाबिला गांव के राशन डीलर और स्वयं सहायता समूह के द्वारा सही मात्रा में राशन नहीं वितरण किये जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा भागबिला स्कूल प्रांगण में बैठक की गई. बैठक में अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष माधव चन्द्र कुंकल भी शामिल हुए. ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि डीलर की मनमानी से कार्डधारक ग्रामीण परेशान हैं. माधव चन्द्र कुंकल ने ग्रामीणों को बताया कि राशन ग्रामीणों का अधिकार है और राशन में कटौती करना गलत है. विभागीय तौर पर राशन में कटौती कर ग्रामीणों को कम राशन उपलब्ध कराना राशन विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.
राशन विभाग राशन में कर रहा कटौती
राशन विभाग के द्वारा अप्रैल माह में पी०एच कार्डधारियों के 41 क्विटल राशन में 33 क्विंटल चावल में कटौती कर दी गई है. मात्र 8 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया है. विभागीय शोषण से जनता परेशान है. सरकार के द्वारा गरीबों को राशन उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है. बैठक में मामले की शिकायत जिला के उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बुधराम बिरुवा, रजनी बिरुवा, सुकिन बिरुवा, जाम्बी बिरुवा, शांति कोडनकेल, जोबा बिरुवा, जुगड़ू बोदरा, अंकुरा बोदरा आदि शामिल थे.
रिपोर्ट : अविनाश कुमार, चाईबासा
4+