मतदाता सूची में नाम नहीं रहने से ग्रामीण परेशान, नाम के आगे लिखा DELETED


चाईबासा (CHAIBASA) : मतदाता सूची में नाम नहीं दर्ज होने पर गांव के लोग काफी परेशान हैं. मामला मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत के करमपदा, नवागांव एंव भनगांव का है जहां के दर्जनों मतदाता व ग्रामीण विभिन्न कारणों से परेशान हैं. परेशान होने वालों में सबसे पहले गांव के कुछ शिक्षित युवा वर्ग हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होने के बावजूद मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं किया गया है. जबकि नाम दर्ज करने हेतु कई बार बीएलओ व अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा प्रक्रिया पूर्ण किया गया.
सूची में नाम के आगे DELETED
गांव के ऐसे शिक्षित युवाओं ने पंचायत चुनाव में भाग्य अजमाकर गांव की तस्वीर बदलने का सपना संजोया था. दूसरी तरफ गांव के मुंडा राजेश और चन्द्रराम मुंडा ने बताया कि इस बार का मतदाता सूची में भारी अनियमितता है. गांव के दर्जनों मतदाता वर्तमान में जीवित हैं और गांव में हैं लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में होने के बावजूद नाम के आगे DELETED शब्द लिख दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस सूची में गांव के कई मृत लोगों का नाम भी नयी सूची में डाल दिया गया है, जिसमें पूर्व मृत मुंडा स्व0 वीरेन्द्र आदि का नाम भी शामिल है. मुंडा राजेश ने बताया कि इससे गांव के अनेक लोग मतदान करने से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ऐसी कोई व्यवस्था कराएं ताकि वह अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती प्रदान करके अपने गांव में पंचायत की बेहतर सरकार और जनप्रतिनिधि चुन सके.
रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा/चाईबासा
4+