गुमला (GUMLA) : भरनो प्रखण्ड के अम्बेरा नगेसियाटोली गांव में जंगली भालू के हमले से दो ग्रामीण किसानों की मौत हुई है. जबकि मंगलेश्वर किसान गम्भीर रुप से घायल हैं. घायलों को सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है. इस हमले के शिकार हुए तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना अहले सुबह 6 बजे की है. तीनों लोग खेत में हल चलाने गये हुए थे. तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में दो लोगों की अब तक मौत हो गई है. वहीं मंगलेश्वर किसान का इलाज रिम्स में चल रहा है. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.
वनविभाग की सहयोग राशि
इधर घटना स्थल पर वन विभाग के बनपाल एंथोनी लकड़ा ने जायजा लिया और मृतक ललित किसान के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार के लिए 20 हजार नगद दिए हैं. इस मौके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनोज वर्मा भी मौजूद थे.
रिपोर्ट : प्रेम कुमार, भरनो/गुमला
4+